Sandeshkhali :संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख को बिना लिए लौटी CBI, आखिर CID ने क्यों नहीं सौंपा?
कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख को लेने सीआईडी के ऑफिस गई तो उसे खाली हाथ लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि सीआईडी ने सुप्रीम कोर्ट में केस होने का हवाला देते हुए शेख की कस्टडी देने से मना कर दिया है.
#sandeshkhali #mamatabanrejee #shahjahansheikh #bjp #newsupdate #cbi